एसएसपी अजय यादव ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपराधिक घटनाओं को रोकने दिए नाकेबंदी के आदेश, नो पार्किंग पर यातायात पुलिस की अभियान कार्यवाही

Spread the love

रायपुर, 22 अगस्त 2020, 19.05 hrs : पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के मार्गदर्शन में त्योहारी सीजन को देखते हुए अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु रायपुर शहर के थाना तेलीबांधा के सामने, खम्हारडीह थाना के सामने, विधानसभा रोड VIP टर्निंग सहित सभी इलाकों में नाकेबंदी पॉइंट लगाकर 7 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के पर्यवेक्षण में थानों के 14 अधिकारी एवं 140 कर्मचारियों के साथ सरप्राइस चेकिंग कार्यवाही कर रही है ।

इस दौरान विशेषकर बाहर राज्य के वाहन, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की डिक्की खोलकर चेकिंग तथा अनावश्यक मूवमेंट होने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है ।

इसी प्रकार त्योहारी सीजन के दौरान बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए अलग अलग टीम बनाकर शहर के प्रमुख बाजारों एवं प्रमुख मार्गों पर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर यातायात अवरुद्ध करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

आज, 22 अगस्त से गणेश उत्सव के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने निर्देश दिए ।

अपील रायपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण एवं त्योहारी सीजन को देखते हुए अनावश्यक रूप से बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे , मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, एवं अपना वाहन नो पार्किंग में खड़ी कर स्वयं व दूसरे वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण न बने, निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों की पार्किंग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *