रायपुर, 22 अक्टूबर। कर्ज पर कर्ज लेने वाले किसान हो जाएं सावधान, क्यों की अब किसान जो भी कर्जा लेंगे उन्हें खुद उसे अदा करना होगा ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुले हुए शब्दों में कह दिया है कि चुनाव से पहले हमने वादा किया था कि कर्ज माफी करेंगे, तो सरकार बनते ही हमने घंटे भर के भीतर प्रदेश के लाखों किसानों के कर्ज माफ़ कर दिये थे ।
किसानों की कर्ज माफी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ये बयान कर्ज पर कर्ज लेने वाले किसानों को समझने में काफी मदद करेगा की अब और ज्यादा कर्ज अगर वो लेते हैं तो वो अपनी जिम्मेवारी पर लें, अब सरकार उनका कर्ज माफ़ नहीं करने वाली ।
बतादें की इसके पहले मंत्री लखमा ने भी कहा था की किसान जो अब कर्ज ले रहे हैं उस कर्ज को सरकार नहीं माफ़ करेगी, लेकिन तब किसान भाई ये कयास लगा रहे थे कि लखमा तो कुछ भी बोलते रहते हैं, लेकिन जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री लखमा की बातों की पुष्टि करते हुए कहा कि कर्ज की माफी हम कर चुके हैं, अब सर 2500 रुपये के समर्थन मूल्य पर धान खरीदेंगे, उसके बाद से किसानों ने कर्ज माफी के लालच में अब कर्ज लिया है उनके माथे पर चिंता की लकीर खींचने लगी है ।