पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव की तबीयत बिगड़ी… अस्पताल मे भर्ती…

Spread the love
रायपुर, 22 सितंबर 2020, 01.30 hrs  : लोकतांत्रिक जनता दल के मुखिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की तबीयत सोमवार को बिगड़ गई ।  उन्हे सांस लेने मे तकलीफ़ के चलते दिल्ली के  गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  शरद यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया है । 
अगस्त माह मे भी शरद यादव की तबीयत बिगड़ गयी थी ।  उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था ।  शरद यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों के टीम उनका इलाज कर रही है ।
शरद यादव बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के लंबे समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं ।  बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी छोड़ कर उन्होंने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया ।
शरद यादव को केंद्र की राजनीति के धुरंधर नेताओं में से एक माना जाता है । वे 1977 मे जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव जीत कर सबसे युवा सांसद बने थे ।  अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में शरद यादव खाद्य तथा उपभोक्ता मंत्रालय एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभाल चुके हैं ।  शरद यादव सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *