पूर्व मुख्यमंत्री का निधन… लंबी बीमारी के बाद बुधवार को को हुआ निधन

Spread the love

शिमला, 08 जुलाई 2021, 16.25 hrs : कांग्रेस के दिग्गज नेता हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है । लंबी बीमारी के बाद शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में बुधवार तड़के 3.40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली ।

आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने उनके निधन की पुष्टि की है । फिलहाल, उनके पार्थिव शरीर को आईजीएमसी से उनके आवास हॉलीलॉज ले जाकर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा ।

सोमवार से वीरभद्र सिंह वेंटिलेटर पर थे । उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही थी । वे बीते 30 अप्रैल से शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल थे । इलाज के दौरान उन्हें दूसरी बार कोरोना भी हो गया था । लेकिन उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी । बाद में उन्हें कोविड वार्ड से शिफ्ट किया गया था । वेंटिलेटर पर जाने के बाद वह बेहोशी में थे ।

छह बार सीएम रहे :
वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे हैं । वीरभद्र सिंह यूपीए सरकार में भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रह चुके थे । उनके पास केंद्रीय इस्पात मंत्रालय रहा । इसके अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय भी रह चुका है । वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून, 1934 को बुशहर रियासत के राजा पदम सिंह के घर में हुआ । वीरभद्र सिंह वर्ष 1983 से 1990, 1993 से 1998, 1998, फिर 2003 से 2007 और 2012 से 2017 में हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे । लोकसभा के लिए पहली बार 1962 में चुने गए । कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि मैं निशब्द हूं. इसके अलावा, प्रदेश के तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है । मुख्यमंत्री ने उनके शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, ईश्वर से उन्हें इस दुख की घड़ी को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है ।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और सांसद के रूप में अपने प्रदेश के विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *