टोक्यो, 29 जुलाई 2021, 20.30 hrs : भारत को छठे दिन बुधवार को महिला बॉक्सर पूजा रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम को लगातार तीसरी हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा ।
गुरुवार यानी 7वें दिन भारत ने दिन की शुरुआत पुरुष हॉकी से की । मनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना से था । भारत ने शानदार खेल दिखाकर धमाकेदार जीत दर्ज की । बैडमिंटन महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।
तोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत ने अभी तक एक मेडल जीता है । वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को खेलों के महाकुंभ के पहले दिन ही भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला था । उसके बाद से भारत को ज्यादा उम्मीदें शूटर्स और तीरंदाजों से थी । भारतीय शूटर्स ने हालांकि अभी तक निराश किया है । हालांकि भारतीय महिला बॉक्सर्स और शटलर पीवी सिंधु ने जरूर पदक की उम्मीदें जगाई है ।
मेरीकॉम का सफर खत्म :
छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा) को महिला बॉक्सिंग के क्वॉर्टर फाइनल में कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से हार का सामना करना पड़ा । पहले राउंड में मेरी को कोलंबियाई बॉक्सर से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे राउंड में भारतीय मुक्केबाज ने जोरदार कमबैक किया और 3-2 से जीत दर्ज की । हालांकि, तीसरे राउंड में वालेंसिया ने न केवल कमबैक किया, बल्कि मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया ।
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट के पहले क्वालीफिकेशन राउंड में पांचवें और राही सरनाबोत 25वें स्थान पर रहीं । महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद मनु ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में बेहतर फॉर्म में दिखीं और उन्होंने 292 का स्कोर किया ।
सर्बिया की जोराना अरुनोविच 296 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं जबकि दूसरे स्थान पर ग्रीस की आना कोराकाकी रहीं जिन्होंने 294 का स्कोर किया । तीसरे नंबर पर बुल्गारिया की एंटोनेटा कोस्टाडिनोवा रहीं जिन्होंने 293 का स्कोर किया ।
प्रीसिसन और रेपिड क्वालीफिकेशन के दो राउंड के स्कोर जोड़े जाएंगे और शीर्ष-8 निशानेबाज महिला 25 मीटर के फाइनल में जगह बनाएंगे जो शुक्रवार को होगा । मनु ने जहां इस इवेंट में बेहतर प्रदर्शन किया वहीं राही यहां भी संघर्ष करती दिखीं और पहले क्वालीफिकेशन राउंड में 25वें स्थान पर रहीं ।
मुक्केबाजी में सतीश कुमार पदक से एक जीत दूर :
भारत के पहले सुपर हैवीवेट (प्लस 91 किलो) मुक्केबाज सतीश कुमार ने अपने पहले ही खेलों में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । दोनों मुक्केबाजों का यह पहला ओलंपिक है । सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4-1 से जीत दर्ज की ।