रायपुर, 4 जनवरी 2021, 19.55 hrs : ED ने पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल, चार्टर अकाउंटेंट सुनील अग्रवाल सहित परिवार के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश की है । ED ने जानकारी दी है कि भ्रष्टाचार, घोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में ये कार्रवाई की की है ।
ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले बाबूलाल अग्रवाल को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था । ईडी से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल, उनके भाई, सीए सुनील अग्रवाल (जो खुद भी प्राइम इस्पात लिमिटेड में डायरेक्टर थे), सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है ।