ओडिशा और बस्तर के सुकमा जिले में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके

Spread the love

जगदलपुर, 20 मार्च 2020, 15.05 hrs : शनिवार की सुबह करीब 11 बजकर 14 मिनट में ओडिशा के केंद्र से भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूकंप का झटका रिक्टर पैमाने में 4.0 मापा गया है ।

ओडिशा के साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिला के कुछ हिस्सों में करीब 3 सेकेंड तक कंपन महसूस किया गया ।

सुकमा जिला के लुकमा, तोंगपाल व छिंदगढ़ से पुष्टि की गई है । कलेक्टर सुकमा ने सूचना मिलने की जानकारी दी है ।

बस्तर जिला के जगदलपुर इलाके में धरमपुरा से लेकर नगरनार तक कई लोगों ने पुष्टि की है । वहीं तोकापाल व दरका ब्लाक से भी पुष्टि की गई है ।

दंतेवाड़ा जिले के भी कई हिस्सों में कंपन महसूस किया गया है ।

ओडिशा के जैपुर व कोटपाड़ इलाके में कंपन महसूस किया गया है ।

भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है । कुकानार-तोंगपाल में लोग डर से घर से बाहर निकल गए । प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी कही भूकंप के झटकों होने की बात कही ।

जगदलपुर, ओड़िसा के मलकानगिरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए । जानकारी के अनुसार अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि कैलिफोर्निया प्रांत में नेवादा के इंडियन हिल्स में दर्जे का भूकंप के झटके महसूस किये गये । रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई। भूकंप का केन्द्र 39.113 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 119.7273 डिग्री पश्चिम देशांतर पर सतह से 9.1 किलोमीटर की गहराई में स्थित था ।

कोरोना के कहर के बीच एक बड़ी खबर है…. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि जगदलपुर से 34 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व दिशा में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं । हालांकि कुछ सेकंड के बाद ही झटके बंद हो गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *