किसानों से छ. ग. सरकार द्वारा धान खरीदी राशि मे से 15 रुपए का अंशदान देने की अपील – दुष्यंत कुमार सिंह

Spread the love

रायपुर, 22 अप्रैल 2020, 23.00 hrs : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को धान खरीदी की बकाया राशि 685 रुपए प्रति क्विंटल दे रही है । इस संदर्भ मे जांजगीर के जिला कृषक कल्याण समिति के दुष्यंत कुमार सिंह ने किसानों से कहा है कि अभी प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से लड़ रही है ।

छत्तीसगढ़ सरकार, हमारी मांगों पर, हमारे पक्ष मे ही निर्णय लेती है । सब लोग व्यापारी, नौकरी पेशा के लोग, ग्राहिणी, बच्चे, सरकार कि मदद के लिए कुछ न कुछ दान केआर रहे हैं । हम किसान भी देना चाहते हैं । लेकिन इस पर हमारा अनुभव है कि हमारे (किसान) के द्वारा दिया गया दान शासन को पूरा नहीं पहुँच पता ।

दुष्यंत कुमार सिंह ने किसानों से अपील की है कि इस मुश्किल परिस्थिति मे मेरा एक सुझाव है कि हम किसान भाई भी ऐसे समय मे सरकार कि मदद करें । क्यों ना हम 10 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से “मुख्यमंत्री सहायता कोष” मे दान करे ? तथा मुख्यमंत्री से अनुरोध क्रेन कि अभी हमें जो धान का बोनस सरकार द्वारा दिया जाना है, उसमे से 10 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से काट कर  “मुख्यमंत्री सहायता कोष” मे जमा कर लें और उसकी रसीद हम किसानों को दे दें ।

किसान नेता दुष्यंत कुमार ने कहा है कि यह उनका सुझाव है, बाकी सब किसान भाई इस पर विचार कर निर्णय ले सकते हैं । उन्होने कहा कि यदि प्रति किसान, सिर्फ 10 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भी “मुख्यमंत्री सहायता कोष” मे देंगे तो लगभग 100 करोड़ से अधिक रुपए “मुख्यमंत्री सहायता कोष” मे जमा हो जाएंगे ।

छत्तीसगढ़ के अन्य किसान नेता आनंद मिश्र, कौशल शर्मा, सतीश दीवान इत्यादि ने भी किसानों से “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में धान खरीदी की राशि मे कुछ अंशदान अवश्य करें ।

दुष्यंत कुमार का ये मानना है कि ऐसा अवसर फिर नहीं मिलेगा इसलिए किसान कृपा कर इस पर विचार करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *