कोरोना महामारी से विश्व में Work from Home का प्रचलन । अब स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई भी On Line होती जा रही है । क्या यह सही है …

Spread the love

रायपुर, 30 जुलाई 2020, 22.45 hrs : कोरोना महामारी के दौर में अब कॉरपोरेट्स, बिज़नेस, व्यवसाय, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय भी ऑन लाइन हो चले हैं । ऐसे में कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल का मार्केट भी बढ़ चला है । ऑफिस के साथ साथ छोटे से बड़े, स्कूली बच्चे भी, मजबूरी के ऑन लाइन हो गए हैं ।

बड़े तो फिर भी ठीक है पर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ साथ आदतों पर भी बड़ा हमला है । साथ ही छोटे बच्चों के माता पिता पर भी एक्स्ट्रा बोझ पड़ रहा है । घर से बाहर कार्यरत माता पिता पर ऑफिस के कठिन और थका देने वाले कामों के साथ अब बच्चों की पढ़ाई का भी अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है ।

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों में ऑन लाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश जारी कर दिये हैं । कुछ स्कूलों में तो लाउडस्पीकर से पढ़ाई की भी चर्चा है । सब अपने अपने तौर पर शिक्षा के नई नई नीतियां लागू कर रहे हैं । पर क्या छोटे बच्चे इस बोझ को उठाने में सक्षम हैं । कोई ये नहीं सोच रहा ।

कुछ जागरूक लोग अपने अपने विचार भी इस संदर्भ में व्यक्त कर रहे हैं । एक नागरिक ने बच्चों को TV से पढ़ाई करने की बात कही है, जो शायद कुछ हद तक उचित भी है । मोबाइल से पढ़ाई कर अपनी आँखें और शारीरिक समस्या से पीड़ित होने से बेहतर है TV के बड़े स्क्रीन से पढ़ना ।

“मैं राज्य सरकार से निवेदन करता हूं कि बच्चों की पढ़ाई के लिए मोबाइल की जगह टीवी पर, कोई चैनल के माध्यम से, हर क्लास एक दो घंटा लें । इससे बच्चों की सुरक्षित और अच्छी सी पढ़ाई भी हो सकती है । हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार को इस बारे में ज़रूर सोचना चाहिए ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *