JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी डॉ. रेणु जोगी …

Spread the love

रायपुर, 19 नवंबर 2020, 4.00 hrs : JCCJ, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की कमान अब विधायक, डॉ रेणू जोगी के हाथ मे रहेगी । रायपुर स्थित सागौन बंगले में बुधवार को हुई बैठक में उन्हें पार्टी का सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया ।

कल 18 नवंबर को जनता कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और उपनेता डॉ. रेणु जोगी की मौजूदगी मे हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दो नाम तय किए गए, पहला रेणु जोगी और दूसरा महेश देवांगन का ।

अंत मे रेणु जोगी पार्टी का नाम, अगली राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिये तय हुआ । बैठक में पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ पार्टी लाईन से बाहर जाकर बयानबाजी करने पर उनके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया गया । कार्यकारिणी की बैठक में अजीत जोगी फाउंडेशन का गठन किया गया । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी की आगामी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की । साथ ही

JCCJ में मोर्चा प्रकोष्ठ का नए सिरे से नामकरण किया जाएगा । अजीत जोगी के नाम से युवा, महिला और छात्र विंग गठित करने का निर्णय लिया गया ।  कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया जाएगा । यह भी तय किया गया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को 30 हजार से अधिक वोट मिले हैं, वहां अमित जोगी पदयात्रा करेंगे ।

बैठक में 9 दिसंबर से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू करनजे तय हुआ है । अगले 90 दिनों में 1 लाख 11 हजार 111 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है । ऑनलाइन सदस्यता भी दी जाएगी ।

पुराने मोर्चा संगठनों की जगह ‘अजीत जोगी किसान’ (AJK), ‘अजीत जोगी महिला’ (AJM), ‘अजीत जोगी युवा’ (AJY), ‘अजीत जोगी छात्र’ (AJC) और ‘अजीत जोगी श्रमिक’ (AJS) लेंगे। ‘अजीत जोगी फ़ाउंडेशन’ (AJF) ग़ैर-सरकारी संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ में छत्तीसगढ़ के सबसे ज़रूरतमंदों की मदद करेगा।बैठक में पार्टी के छोटे-बड़े पदाधिकारी मौजूद थे ।

कोर कमेटी को फर्जी करार कर प्रमोद शर्मा ने देवव्रत सिंह के साथ बैठक नये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *