आज रात 9 बजे KBC में रायपुर की डॉ. मोनिका गुरूपंच…

Spread the love

रायपुर, 16 सितंबर 2021, 11.35 hrs :  पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के इस सीज़न में आज रात,  शंकर नगर, आदित्य हाइट्स की 34 वर्षीय डॉ. मोनिका गुरुपंचायन Big  B के सवालों का जवाब देंगी ।

अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही मोनिका, आईएएस बनना चाहती हैं । पिता का 6 साल पहले निधन हो गया । वे मैरिड हैं लेकिन सेप्रेट रह रही हैं । केबीसी के लिए मोनिका की मम्मी शकुंतला गुरुपंचायन बहुत समय से ट्राई कर रही थीं । पर वो हॉटसीट तक पहुंच नहीं पाई । जब केबीसी के प्रोमो आउट हुए तो मैंने उन्हें मोटिवेट करने के लिहाज से कहा कि चलो मम्मी मैं भी आपके साथ प्रयास करती हूँ । किस्मत कहिए कि मुझे कॉल आ गया औऱ मम्मी कम्पाइनेन बनीं । मैं अक्सर मम्मी से कहती थी कि देखना मुझे कॉल जरूर आएगा। पता नहीं क्यों मुझे भीतर से यह महसूस होता था कि मैं हॉटसीट तक पहुंच जाऊंगी ।

एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहती थी, कुछ माक्र्स से डेंटल मिला : मोनिका ने बताया कि मैं एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन कुछ नम्बर से चूक गई । डेंटल कॉलेज मिल गया । मैं बतौर डेंटिस्ट बहुत अच्छा किया इसलिए कोई मलाल नहीं है ।

सिंगिंग पैशन, सारेगामा के दो राउंड तक गई थी :
सिंगिंग मेरा पैशन रहा है । मैंने रियलिटी शो सारेगामा के लिए ट्राई किया था और दो राउंड तक गई भी लेकिन पढ़ाई के चलते प्रॉपर रियाज़ नहीं कर पाई । केबीसी में मैंने बच्चन सर को श्रेया घोशाल का गाना भी सुनाया क्योंकि वो मेरी फेवरेट सिंगर हैं ।

यूपीएससी और केबीसी का लेवल अलग :
मैं सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हूँ । हालांकि मुझे यूपीएससी की तैयारी का फायदा मिला लेकिन केबीसी के लिए मैंने अलग के से तैयारी की । दोनों का लेवल अलग है ।

कोशिश जारी रखें, भाग्य और ज्ञान पहुंचाएगा वहां तक :
केबीसी से मेरे जीवन में बहुत बदलाव आया है। खासतौर पर जो कॉन्फिडेंस बिल्डअप हुआ है वो आगे कई महत्वपूर्ण मोड़ पर काम आएगा । इस मंच की खास बात ये है कि यहां उम्र कोई बंधन नहीं है। मैंने 81 साल के बुजुर्ग का जज़्बा भी देखा है । हॉटसीट तक पहुंचने के लिए दो तीन चीजें महत्वपूर्ण हैं । पहली बात तो प्रयास जारी रखें, दूसरा भाग्य और तीसरा ज्ञान ।

डॉक्टरी का सपना पूरा हुआ, दो बाकी हैं :
मेरे तीन सपने थे जिसमें से डॉक्टरी का पूरा हो गया । अब यूपीएससी और सिंगर का सपना बाकी है । मैंने 5 साल शास्त्रीय संगीत भी सीखा है । केबीसी में जिन 9 कन्सटनेन्ट के साथ मैं थी, वाट्सएप ग्रुप बनाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *