रायपुर, 21 अगस्त 2020, 21.10 hrs : छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वायरस पीड़ित 768 मरीज़ मिले हैं । पर यह आंकड़ा डरावना नहीं है । क्यों…?
क्योंकि, कोरोना वायरस भी आम वायरल, फ्लू जैसा ही है । बस एक समस्या यह है कि अभी तक इसकी दवा नहीं बन पाई है । इससे बचा जा सकता है, सिर्फ कुछ सकारात्मक उपायों से जिसे लोग गम्भीरता से लागू नहीं कर रहे हैं । और यह संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है ।
सिर्फ़ छोटा सा उपाय है कि आप समय समय पर हाथ साबुन से धोते रहें, senitize करें और गम्भीरता से सोशल दूरी बनायें, भीड़भाड़ में ना जायें । कोरोना आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा ।
इस बदलते मौसम में यदि आपको सर्दी, ज़ुखाम या बुख़ार हो तो डरें नहीं, कोरोना टेस्ट ज़रूर करा लें । टेस्ट से घबरायें नहीं । या तो रिपोर्ट निगेटिव आएगी और यदि पोसिटिव भी आई तो कुछ दिनों के लिए सेल्फ कॉरेन्टीन में रहिए । आप खुश हो जायेंगे कि 4/5/6 दिनों में आप फिर स्वस्थ हो जायेंगे । जैसे वाइरल या फ्लू या सर्दी-ज़ुखाम से आप 3/4 दिनों में ठीक हो जाते हैं । आपकी रिपोर्ट निगेटिव आ जायेगी ।
ज़्यादातर लोग टेस्ट से घबरा कर दिल पर कोरोना का डर पाल लेते हैं । सोचें कि इस दौरान, पिछले 4/5 महीनों में कोरोना संक्रमित लोगो की मौत का आंकड़ा बहुत नगण्य है । अब तक कोरोना स हुई मौत का आंकड़ा, 19,459 संक्रमित मरीज़ों में सिर्फ 180 मौत । रिकवर रेट या स्वस्थ हो कर घर लौटने वालों की सँख्या है 12,005 । और जो 7,274 ऎक्टिव मरीज़ हैं वो भी बहुत जल्द स्वस्थ हो जाएंगे ।
इसलिये घबरायें नहीं, सिर्फ़ प्रीकॉशन लीजिये, सावधानी बरतिए । लोग सिर्फ़ डर से ही अपनी जान गवां रहे हैं ।
आइए देखें क्षेत्रवार मिले कितने संक्रमित मरीज़ :
रायपुर में 253, दुर्ग में 88, राजनांदगांव में 67, सुकमा में 53, कांकेर में 49, जांजगीर चम्पा में 37, रायगढ़ में 33, बस्तर में 26, कोरिया में 25, बिलासपुर में 23, धमतरी में 19, गरियाबंद में 14, कोंडागांव में 11, बलौदाबाजार में 9, महासमुंद और कोरबा में 6-6, बालोद और दंतेवाड़ा में 7-7, जशपुर/ बीजापुर में 6-6, कबीरधाम में 5, नारायणपुर में 4, बेमेतरा में 3, सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर में 2-2, मुंगेली में 1 मरीज़ मिले हैं ।
देर रात तक आज फिर संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 1000 के करीब पहुँच सकता है ।