सोगड़ा आश्रम जशपुर में निकला मां भगवती का डोला, ढोल, नगाड़ों से गूंजा वनांचल, आस्था का दिखा अद्भूत सैलाब

Spread the love

जशपुर के सोगड़ा आश्रम में आज आस्था का अद्भूत सैलाब दिखा। अवसर था मां भगवती का डोला निकलने का । इसमें शामिल होने कई राज्यों से श्रद्धालु जशपुर पहुंचे हैं । ब्रह्निष्ठालय सोगड़ा आश्रम में सप्तमी तिथि के प्रवेश के साथ ही देवी मां का डोला भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से निकाला गया ।

 

गुरुपद सम्भव राम बाबा जी ने विशिष्ठ अनुष्ठान, पूजा आराधना की, जिसके बाद साधक अनुयायी मां का डोला लेकर जयकारा लगाते हुए निकले।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्घालु बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचे । यहां हर वर्ष डोला यात्रा के अवसर पर श्रद्घालुओं की भीड़ जुटती है और यात्रा में शामिल होकर श्रद्घालु खुद को धन्य समझते हैं । सप्तमी तिथि से प्रारंभ हुई और सोगड़ा आश्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवी मां का डोला यात्रा धूमधाम से निकाला गया । देर तक हुई पूजा आराधना के बाद विशेष रूप से बने डोला में मां के यंत्र को स्थापित करने के बाद सोगड़ा मंदिर से यात्रा निकाली गई । ढोल, नगाड़ों सहित विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ जयकारे व संकीर्तन करते हुए श्रद्घालु डोला यात्रा में शामिल हुए ।

डोला यात्रा महाविभूति स्थल, चाय बागान होते हुए मुख्य मार्ग, प्राथमिक शाला सहित पूरे मंदिर परिसर के चारों ओर परिक्रमा करते हुए पुनः मंदिर में समाप्त हुई जहां पूजा अर्चना के साथ महाआरती की गई । डोला यात्रा को लेकर सर्वेश्वरी अनुयायियों में काफी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ यहां उमड़ी । संकीर्तन में हर आयु वर्ग के लोगों में उत्साह देखने को मिला ।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, रानी साहिबा श्रीमती अमृता सिंह जूदेव, जया सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव भी शामिल हुए । साथ ही बड़ी संख्या में महिलांए, युवा और बच्चे भी यात्रा में सहभागी बनें । कई अवसरों पर यात्रा में श्रद्घालुओं को वाद्य यंत्रों के साथ झूमते हुए देखा गया । उल्लेखनीय है कि इस यात्रा में क्षेत्र के जनजातीय समाज के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *