डीएमएफ मद का उपयोग उन कार्यों के लिए हों जिनके लिए बजट स्वीकृत नहीं हैं – टीएस सिंहदेव
पिछले दिनों, प्रभारी मंत्री सिंहदेव बलौदाबाजार, कलेक्टर कार्यालय के जिला खनिज न्यास मद के शासकीय परिषद की बैठक में कही कि जिन कार्यों के लिए बजट में राशि स्वीकृत नहीं हैं उन कार्यो को कराने के लिए डीएमएफ मद का उपयोग किया जाना है । शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।
इस अवसर पर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पांडेय ने डीएमएफ से संबंधित प्राप्त प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की । मंत्री सिंहदेव ने कहा कि डीएमएफ मद के लिए राज्य सरकार के नये निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा । न्यास द्वारा संपादित कार्यों की सोशल आडिट एवं महालेखाकार आडिट कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि जिला खनिज न्यास मद के सदस्यों से चर्चा कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य स्वीकृत किये जाएंगे । बड़े एवं दीर्घकालीन कार्यो के लिए तीन अथवा पांच साल की कार्ययोजना भी तैयार की जायेगी । शासी परिषद के सदस्यों द्वारा कुल 70 करोड़ रूपये के कार्यो का अनुमोदन किया गया ।
उक्त बैठक में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कसडोल विधायक शाकुन्तल साहू, बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा, जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी नीतू कमल समेत जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।