रायपुर, 11 April 2025, 10.45 hrs : DJ के शोर हो रही मानसिक, अन्य स्वस्थ्य एवं जनता की संपति का हो रहा नुक्सान को ध्यान में रखते हुए न्यायालय ने DJ को बजाने के समय की पाबंदी लगाई थी.
किंतु कोर्ट के आदेश की अनदेखी बड़ी दबंगाई से की जा रही है और पुलिस का खौफ़ बिल्कुल भी नहीं है. पुलिस के कानों पर भी जू तक नहीं रेंगती. शायद इसके पीछे यह कारण भी है कि बीजेपी की सरकार है तो इसे कैसे रोकें.
खासकर रायपुर के तेलीबंधा क्षेत्र की पुलिस तो कानों में earphone लगा कर मस्त मस्त गाने सुनती रहती है, जहाँ लगातार 4/5 दिनों से कान्फोडू DJ बज रहे हैं और किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. DJ ka ये शोर अभी भी सभी घरों के दरवाज़े, खिड़की और दीवारों को नुक्सान पहुँचा रही हैं. कोई तो सुनवाई हो.