दीपावली, लक्ष्मीजी के त्यौहार में इन 2 उपायों से दूर करें अपनी आर्थिक समस्या । कल, 27 अक्टूबर है सबसे उत्तम काल

Spread the love

कुछ दिनों पहले ही, दिवाली पर अपनी आर्थिक समस्या दूर करने सम्बंधित जानकारी दी थी । कल दीपावली का बड़ा त्योहार है । इस दिन का पूरा लाभ उठायें ।

दिवाली अर्थात लक्ष्मी जी का त्यौहार । इस त्यौहार में सभी की प्रार्थना और कामना होती है कि लक्ष्मी जी की कृपा उनपर बरसे । इस कृपा के लिए हम तमाम जतन भी करते हैं ।

आपकी इसी कामना के ध्यान में रख कर हम आपके लिए कुछ उपाय लाये हैं जिन उपायों से आप पर लक्ष्मी जी मेहरबान हो सकती हैं । ये उपाय कोई मंत्र-तंत्र न हो कर कुछ टोटके हैं । इन्हें यदि आप उपयोग में लाते हैं तो आप पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी ।

1. मंदिर में झाडू का गुप्तदान करें : प्रत्येक शुक्रवार को, प्रातःकाल, “बह्म मुहूर्त” (लगभग 4 बजे से सूर्योदय के पहले का समय) मे चुपचाप किसी मंदिर में एक नई झाडू रख आएं । सिर्फ इतना ध्यान रखें कि झाडू रखते हुए आपको कोई देखे ना । इसबार शुक्रवार को “धनतेरस” पड़ रहा है । यह उत्तम तिथि है झाडू के गुप्त दान की । शुक्रवार के अलावा किसी बड़े त्योहारों, जैसे, दीवाली, दशहरा, रामनवमी, दुर्गा अष्टमी इत्यादि पर भी आप झाडू का गुप्तदान कर सकते हैं ।

2. पीपल के पत्ते अपनी तिजोरी या पैसे रखने की स्थान पर रखें : प्रत्येक शनिवार को एक पीपल का पत्ता तोड़कर, उसे साफ़ पानी से धो लें । फ़िर उसे अपनी तिजोरी, पर्स या ऐसी जगह रख दें जहां आप अपने पैसे रखते हैं । फिर दूसरे शनिवार को यही प्रक्रिया दोहराते रहें । पुराने पीपल के रखे हुए पत्ते को किसी बहती नदी में डाल दें । बहती नदी में डालना सम्भव न हो तो किसी तालाब या कुएं में डाल दें । यह काम प्रत्येक शनिवार को करने से आपकी आर्थिक समस्या, धीरे धीरे दूर हो जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *