डीआईजी का इस्तीफा, कई अफसर हुए हैरान, ये है वजह…

Spread the love

चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2020, 17.15 hrs : पंजाब में एक DIG ने किसान आंदोलन के समर्थन में दिया इस्तीफ़ा । पंजाब के डीआईजी (जेल) लखविंदर सिंह जाखड़ ने किसानों के मुद्दे पर समर्थन की बात करते हुए राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है ।

जाखड़ ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखते हुए सेवा से Premature रिटायरमेंट लेने की बात कही । उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं कृषि कानून  खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अपने किसान भाइयों के साथ हूं इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं ।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखविंदर सस्पेंड चल रहे हैं । कुछ महीने पहले जेल अधिकारी से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में वह सस्पेंड हैं । सरकार की तरफ से अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है ।

पंजाब में किसानों के प्रदर्शन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है । खेल जगत से लेकर, साहित्य और राजनीति के दिग्गज भी खुलकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं । हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह सहित दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी अपना सम्मान लौटा चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *