दिवाली, लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर अपनी आर्थिक समस्या दूर करें … इस उपाय से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी…

Spread the love

रायपुर, 12 नवंबर 2020, 16.30 hrs : इसबार, शनिवार, 14 नवंबर को लक्ष्मी जी की सबसे बड़ी पूजा का दिन, दिवाली है । दिवाली, अर्थात लक्ष्मी पूजा । उन्हें प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय करें, कभी नहीं होगी आर्थिक परेशानी ।

ब्रह्म मुहूर्त का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है । प्रातः 4.20 से सूर्योदय तक के समय को ‘ब्रह्म मुहूर्त’ कहा जाता है । ब्रह्म मुहूर्त ईश्वर, अपने गुरु या उस अज्ञात शक्ति को याद करने का सबसे सही समय होता है । इस मुहूर्त में हम सच्चे मन से जो भी इच्छा करते हैं वह ज़रुर पूरी होती है ।

दिवाली के उपलक्ष्य में हम आपकी आर्थिक परेशानियों को बहुत हद तक दूर करने के उपाय बता रहे हैं । यदि आपको उचित लगे तो कोशिश करके देखिए ।

हमारे जीवन मे ‘अर्थ’ अर्थात, ‘लक्ष्मी’ का बहुत बड़ा महत्व है । आर्थिक परेशानियां झेल रहे लोग समझ नहीं पाते हैं कि इस परेशानी से कैसे निकलें ।

आपको क्या करना है ?
इस दिवाली पर, प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सिर्फ़ यह करना है । एक नया झाड़ू खरीद कर एक-दो दिन पहले, ले आइये । फिर लक्ष्मी पूजा के दिन, प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर, उस नई, ख़रीदी हुई झाड़ू को, किसी भी पास के मंदिर में जा कर सिर्फ़ रखकर और हाथ जोड़कर, लौट जायें ।

ध्यान रहे कि झाड़ू रखते हुए, कोई आपको देख ना पाए । इस प्रक्रिया को ‘दान’ माना जाता है । लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए यह दान, आप प्रत्येक शुक्रवार को भी कर सकते हैं । विशेष कर दीवाली या अन्य प्रमुख दिन, जैसे, शिव रात्रि, जन्माष्टमी, दुर्गा पूजा, इत्यादि सभी धार्मिक दिनों में कर सकते हैं । वैसे माना जाता है कि सोमवार या मंगलवार को नई झाड़ू ख़रीद कर, शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में उस झाड़ू को मंदिर में दान करना चाहिए, पर अन्य दिनों में भी ख़रीद सकते हैं ।

झाड़ू दान के इस उपाय से, कुछ दिनों में ही इसका असर आप खुद महसूस करने लगेंगे । आपकी आर्थिक समस्या समाप्त हो जाएगी, ये तय है । हम फिर बता रहे हैं कि यह आजमाया हुआ उपाय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *