छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ी शराब दुकानें बन्द करने की तिथि, आदेश जारी

Spread the love

छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी-विदेशी विदेशी मदिरा के मद्य भंडारों को 28 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

रायपुर, 21 अप्रैल 2020, 21.05 hrs : ख़बर है कि प्रदेश में शराब दुकानें रखने की तारीख फिर आगे बढ़ा दी गयी गई है । लॉकडाउन बढ़ने के बाद अब प्रदेश की सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश भी आगे बढ़ा दिया है । अब राज्य में शराब दुकान 28 अप्रैल तक बंद रहेगी । राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

आबकारी विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर, बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी-विदेशी विदेशी मदिरा के मद्य भंडारों को 28 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *