शहर में गूंजी अजीब आवाज, वायुसेना से किया गया संपर्क, अलर्ट पर पुलिस, ना भूकंप का झटका, कंपन, ना ही फटा बम, 21 किमी के तक सुनाई दी जबरदस्त ध्वनि । इस शहर में मंडराया खतरा !

Spread the love

बेंगलुरु, 20 मई 2020, 20.10 hrs : देश की आईटी राजधानी बेंगलुरु दहशत में है । शहर बेंगलुरु में जबरदस्त आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। इस आवाज को सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए । दहशत भरे, मल्टी स्टोरी में रहने वाले लोग लिफ्ट और सीढ़ियों से ही सड़क पर निकल आये । जोरदार भूकंप का अहसास हुआ । लेकिन ना तो भूकंप आया था, ना झटके और कंपन महसूस किये गए और ना ही कोई बम फटा । बस जोरदार आवाज आने से लोगों की सांसे फूल गई । उन्होंने कभी धरती पर तो कभी आसमान की ओर देखा । लेकिन सब कुछ सामान्य नजर आया । इस बीच बड़ी तादाद में लोगों के अपने घरों से बाहर निकलकर मैदानों और खुले स्थानों में आने से दहशत का वातावरण जरूर निर्मित हो गया है । देश, कोरोना महासंकट और अम्फान तूफान के खतरों से जूझ रहा है । ऐसे वक्त बेंगलुरु की इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए है । पुलिस के मुताबिक बेंगलुरु में यह हैरान-परेशान करने वाली घटना है । बुधवार दोपहर को एक अजीबो-गरीब आवाज़ सुनाई दी । इसके बाद से अटकलों का बाज़ार गर्म है । पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं । ये आवाज़ ईस्ट बेंगलुरु इलाके की है । ये एयरपोर्ट से होते हुए कल्याण नगर, एमजी रोड, व्हाइटफील्ड के आसपास का क्षेत्र है । इलाके में अब आसपास सारे क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है, लेकिन किसी तरह का कोई नुकसान की खबर नहीं है । लोग अचंभे में है । बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव का कहना है कि करीब एक घंटे पहले ये आवाज़ आई थी, किसी को पता नहीं चल रहा है कि ये कहां से आई है । किसी भी तरह का नुकसान की रिपोर्ट नहीं है । इस आवाज़ को करीब 21 किमी तक सुना गया है । उनके मुताबिक बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में जहां ये आवाज़ सुनाई दी, वहां अब अधिकारी एक्टिव हो गए हैं । वायुसेना, एचएएल की कंपनी से संपर्क किया जा रहा है और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है । स्थानीय पुलिस की ओर से भी दावा किया गया है कि ज़मीन पर किसी तरह का कोई असर नहीं दिखा है । कर्नाटक स्टेट डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर की ओर से बयान दिया गया है कि ये किसी तरह के भूकंप की आवाज़ नहीं है । ज़मीन में किसी भी तरह का कम्पन्न नहीं देखा गया है, लेकिन जो आवाज़ थी वह बिल्कुल अलग ही थी । चश्मदीदों के मुताबिक दोपहर में एक ज़ोर की आवाज़ सुनाइ दी । ये ऐसी आवाज़ थी जैसे कोई ज़ोरदार भूकंप आया हो या फिर झटका लगा हो । लोगों के मुताबिक, करीब पांच सेकेंड तक ये आवाज़ गूंजती रही । इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं । कई लोगों ने इसपर मीम बनाना शुरू कर दिया है, तो लोग कह रहे हैं कि लगता है एलियन ज़मीन पर आ ही गए हैं । दावा किया गया है कि कई रिसर्च में पाया गया है कि एलियन के जहाजों की आवाज कुछ इसी तरह की आती है । उन्होंने अंदेशा जाहिर किया है कि कही ये एलियन से जुड़ा कोई मामला तो नहीं । इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और तस्वीरें ट्वीट की जा रही हैं ।फ़िलहाल इस जोरदार आवाज को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई होनी अनहोनी की पुष्टि नहीं हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *