नई दिल्ली, 20 सितंबर 2020, 11.55 hrs : संसद के चल रहे मानसून सत्र के बीच संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए काँग्रेस ने, सोमवार को महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है । अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे के कारण यह बैठक उनकी गैरमौजूदगी में होगी ।
कांग्रेस में नई जिम्मेदारियां मिलने के बाद पहली पार मिलेंगे सहासचिव और प्रदेश प्रभारी, 21 सितंबर को बैठक ।
कांग्रेस पार्टी में फेरबदल के बाद नवनियुक्त महासचिवों और राज्य प्रभारियों और विशेष समिति की बैठक सोमवार, 21 सितंबर को शाम 4 बजे पार्टी मुख्यालय में होगी । बैठक में पार्टी आगे की भविष्य की रणनीति और आगे का रास्ते तय करेगी ।
21 सितंबर को होने वाली नवनियुक्त कांग्रेस नेताओं की होने वाली ये पहली बैठक काफी अहम मानी जा रही है । बिहार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त नेताओं की होने वाली इस बैठक में कई निर्णय लिए जा सकते हैं ।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी के साथ फिलहाल अमेरिका में अपने रूटीन चेक-अप के लिए गई हैं ।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों को पत्र भेजकर इस बैठक में शामिल होने और संगठन से जुड़े मसलों पर कांग्रेस अध्यक्ष को सहयोग देने का अनुरोध किया है ।