छत्तीसगढ़ के ज़मीनी मुख्य सचिव आरपी मण्डल के निर्देशन में आज, सभी जिले के कलक्टरों के साथ उनकी बैठक चल रही है

Spread the love

छत्तीसगढ़ के ज़मीनी मुख्य सचिव आरपी मण्डल के निर्देशन में आज, सभी जिले के कलक्टरों के साथ उनकी बैठक चल रही है । बैठक में अब तक चल रही चर्चाओं का संक्षिप्त विवरण विवरण :

  • मुख्य सचिव आरपी मंडल ने बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए ।
  • उन्होंने प्रदेश के शहरों की साफ़ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने पर ज़ोर दिया ।
  • धान खरीदी की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा है कि धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।
  • आरपी मण्डल ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाने के साथ साथ कड़ी निगरानी भी की जाए ।
  • उन्होंने कहा है की कोचियो और बिचोलियों के खिलाफ लगातार करवाई की जाए । मुख्य सचिव ने विशेष ज़ोर देकर कहा है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जो 2500 प्रति क्विंटल में धान की खरीदी कर रहा है । इसके फायदा राज्य के किसानों को ही मिले यह ध्यान रखा जाए ।
  • धान खरीदी शुरू होने के साथ ही रोज खरीदी केन्द्रों का सत्यापन किया जाएगा ।
  • धान खरीदी की प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी हो
    लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण निराकरण की समीक्षा, संभागीय आयुक्त को निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश
  • मुख्य सचिव ने कलेक्टरों से कहा कि आबादी एवम् नजूल भूमि के पट्टो को फ्री होल्ड कराएं । इससे हितग्राहियों को भू स्वामी का हक मिलेगा तथा वे भूमि का हस्तांतरण आसानी से कर सकेंगे । उन्होंने कहा है कि इससे विकास बढ़ेगा और राज्य शासन का राजस्व भी बढ़ेगा ।
  • राज्य के 10 आकांक्षी जिलों के साथ ही सभी जिलों में स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार करने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश ।
  • स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए कोंडागांव जिले की सराहना ।
  • सुकमा, सूरजपुर में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा
    स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए कोंडागांव जिले की सराहना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *