मुख्य सचिव के बंगले का बेजा कब्ज़ा टूट रहा है, मंडल ने गिरवाई अपने बंगले की दीवार .. कहा – “चौड़ीकरण में भले मेरा बंगले की दीवार आए… नागरिक की सुविधा सर्वोपरि”

Spread the love

रायपुर,12 नवंबर 2019 । छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव मण्डल का छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों के विकास में बड़ा हाथ है । राजधानी रायपुर को भी स्मार्ट सिटी का लुक देने में आरपी मण्डल का ही फर्टीलाइ दिमाग है । विकास की राह में वो किसी बात पर कोम्प्रोमाईज़ नहीं करते, चाहे उनका ख़ुद का घर ही क्यों ना हो । इसका ताजा उदाहरण अभी अभी देखने को मिला ।

प्रदेश की राजधानी जो कि तेज़ी से देश के महानगरों में एक शामिल हो की कगार पर है, वहाँ अतिक्रमण से सड़कों के संकरे होने की शिकायतों की बढ़ती संख्या देखकर प्रदेश के मुख्य सचिव आर पी मंडल ने निर्देशित किया है कि अतिक्रमण हटाए और चौड़ीकरण करे, ताकि नागरिकों को असुविधा ना हो, कहीं भी जाम की स्थिति ना बने ।

चौड़ीकरण के अभियान की शुरुआत उसी देवेंद्र नगर से हो रही है, जहां आला अफ़सरों के बंगले बने हैं । प्रदेश के मुख्य सचिव आर पी मंडल का बंगला भी यहीं है ।

देवेंद्र नगर से एक्सप्रेस वे तक के इस चौड़ीकरण में छ मकान तोड़े गए जो कि अतिक्रमण में थे । इस चौड़ीकरण अभियान में मुख्य सचिव, मंडल ने अमले को दो कहा –

“चौड़ीकरण में यदि मेरे बंगले की दीवार आए तो हटा दो.. नागरिकों की सुविधा सर्वोपरि है”

आर पी मंडल के इस निर्देश के बाद अमले ने उनके बंगले की दीवार तोड़ दी । इसी तरह की पहल IAS अन्बलंगन ने भी की, और चौड़ीकरण में उनके बंगले की दीवार भी तोडी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *