रायपुर, 1 जुलाई 2020, 16.45 hrs : राजधानी रायपुर में शहर के मध्य, घड़ी चौक स्थित, 150 साल पुरानी महाकौशल कला वीथिका की इमारत को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की देख रेख में सजंय जा रहा है ।
28 लाख रुपये की लागत से कायाकल्प किये जा रहे इस इमारत का काम माह भर पूरा हो जाएगा ।
Queen Victoria के मुकुट के रूप में बने, शहर की इस प्राचीन धरोहर को संवारने महापौर एजाज ढेबर की पहल पर गत जून माह से इमारत के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है ।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक श्री सौरभ कुमार के दिशानिर्देश में इस धरोहर का कायाकल्प कर पेंटिंग और लाइटिंग के जरिए आकर्षक बनाया जा रहा है । प्राचीन इमारत की आवश्यक मरम्मत भी की जा रही है ।
स्मार्ट सिटी के तकनीकी जीएम, एसके सुंदरानी ने बताया की यहां कलाकारों की सुविधा के लिए मेकअप रूम, स्टेज, चेंजिंग रूम और बाथरूम भी निर्मित किया जा रहा है । इमारत की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बाहर, रिक्त स्थान में पेवर ब्लॉक और लाईटिंग की मदद से पार्किंग भी डेवलप किया जाएगा ।
महाकौशल कला वीथिका के बाउंड्री वाॅल में भी ग्रिल लगाकर परिसर को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जाएगा । श्री सुंदरानी ने जानकारी दी है कि परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य के साथ भवन की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।