कोरोना में लापरवाही : राजधानी के शमशान घाट में कोरोना संक्रमित की अन्त्येष्टि, स्थानीय लोग और पुलिस में झड़प

Spread the love

रायपुर, 14 अगस्त 2020, 19.20 hrs : कोरोना संक्रमण से भयभीत स्थानीय निवासियों ने आज मारवाड़ी श्मशान घाट पर जम कर विरोध किया । पुलिस के साथ हुई झड़प ।

कोरोना संक्रमित के मिलने से ही पूरे क्षेत्र को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर बन्द कर दिया जाता है । वहीं रायपुर नगर निगम के अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए एक कोरोना संक्रमित का दाहसंस्कार किया ।

जैसे ही स्थानीय लोगों को यह जानकारी मिली बड़ी सँख्या में लोग श्मशान घाट पहुँच कर विरोध करने लगे । इस अवसर पर भरी पुलिस बल भी मौजूद था । निगम अधिकारियों द्वारा इतने सघन निवासीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमित का दाहसंस्कार करने का विरोध करते हुए लोगों ने कहा कि यह क्रिया महादेव घाट में भी की जा सकती है पर पुलिस, निगम अधिकारी पुलक भट्टाचार्य और उपस्थित कर्मचारी नहीं माने ।

क्षेत्र के पूर्व और वर्तमान पार्षदों ने भी इसका विरोध किया पर किसी की कोई सुनवाई नहीं हुई ।

विरोध करने वाले लोगों ने मंत्री और महापौर से भी दूरभाष पर चर्चा की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई । लोगों में इस लापरवाही और मनमानी पर भारी आक्रोश है में कह रहे हैं कि सरकार एक ओर लोगों से सावधानी बरतने को कहती है दूसरी ओर खुद संक्रमण फैलाने के रास्ते अपना रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *