कोर्ट ने, पुलिस को मुकेश गुप्ता के वक्त के छापे में घिरी ईओडब्ल्यू-एसीबी के जाँच के दिये आदेश…

Spread the love

बिलासपुर, 9 नवंबर, 19.30 hrs : सिंचाई विभाग के अफसर आलोक अग्रवाल के यहां पांच साल पहले छापेमारी के प्रकरण में ईओडब्ल्यू-एसीबी जांच के घेरे में आ गया है ।

सीजेएम के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री आलोक अग्रवाल के यहां ईओडब्ल्यू-एसीबी ने छापेमारी की थी । आलोक अग्रवाल के साथ ही उनके भाई पवन अग्रवाल और परिवार के लोगों के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था जिसमें आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी भी हुई थी । अग्रवाल के परिजनों ने ईओडब्ल्यू-एसीबी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे, और गंभीर आरोप लगाए थे ।

परिजनों का आरोप था कि आलोक अग्रवाल के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों की संपत्ति और सामान को भी अवैध कमाई का बताया गया और जब्त किया गया है, जबकि उनका पुश्तैनी व्यवसाय है । कई सामान गायब हो गए, और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई । फर्जी दस्तावेज तैयार कर पवन अग्रवाल और अन्य लोगों को फंसाया गया । यह सब कार्रवाई तत्कालीन आईजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में हुई थी ।

पूरे मामले में कई जगह शिकायत परिजनों ने की थी और कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय में परिवाद दायर किया था । बिलासपुर सीजेएम ने इस मामले में गंभीर माना है । कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं । कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 120 (बी), 420, 467, 468, 471, 166, 167, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि कोर्ट के आदेश पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है । जिन लोगों की भूमिका सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *