काँग्रेस के G 74 को क्या भूल जाएंगे निगम, मंडल और आयोग के चयन के समय ! क्या काँग्रेस के अनुभवि और समर्पित युवाओं को स्थान मिलेगा ?

Spread the love

रायपुर, 24 जून 2020, 13.05 hrs : काँग्रेस के G 74 के युवा सदस्य, लंबे समय से काँग्रेस को खड़ा करने में सक्रीय हैं । G 74 अर्थात, कांग्रेस के युवक-युवतियों की यह टीम बड़ी ख़ामोशी से पार्टी के लिए अपने अनुभव, दूरदर्शिता और मेहनत से देश-प्रदेश के शहरों के अलावा गांव-कस्बों और क्षेत्र के अंतिम कोने तक के लोगों से सतत संपर्क बनाए रखती है जो बिना किसी लालसा के, पूरी ईमानदारी से पार्टी के लिए समर्पित हैं ।

क्या है G 74 :
दरअसल, श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश पर काँग्रेस ने वर्ष 2008 के चुनाव से कुछ पहले, प्रदेश के 74 युवक-युवतियों का चयन कर, काँग्रेस का कैडर बेस तैयार करने के उद्देश्य से, उन्हें बाकायदा 10 दिनों की ट्रेनिंग दी गई थी । चयन के वक़्त AICC पदाधिकारी मीनाक्षी नटराजन इन 74 युवाओं का इन्टरव्यू लेने रायपुर स्थित कांग्रेस भवन में आयी थी । ट्रेनिंग के बाद AICC के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने इन्हें सर्टिफिकेट भी दिया था ।

दिल्ली ट्रेनिंग के बाद इन 74 सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से चयनित 407 लोगों को भी प्रशिक्षित किया था ।

कौन थे G 74 के सदस्य ? देखिये कुछ प्रमुख सदस्यों के नाम : अमरजीत चावला, मोहनमणि जाटवर, भावेश सोनी, दीपक मिश्रा, डमरूधर रेड्डी, नीता लोधी, केशव हरमुख, घनश्याम राजू तिवारी, सुबोध हरितवाल, राजेंद्र पप्पू बंजारे, कुसुम यादव, संध्या कढ़हारे, नलिनी मेश्राम, रणविजय सिंहदेव, रेहान खान, महेंद्र पाटले, रामकुमार भगत, आदि ।

इनमें से किस किस को उपकृत किया गया : इन 74 सदस्यों में से डमरू रेड्डी चिरमिरी के और एजाज़ ढेबर रायपुर के महापौर बन चुके हैं । वहीं, गायत्री बिरहा चिरमिरी की सभापति और श्रीमती कढ़ाडे राजिम नगर निगम की अध्यक्ष हैं । दीपक मिश्रा राष्ट्रीय युवा विंग के महामंत्री हैं ।

अब प्रदेश में काँग्रेस सरकार बनने के बाद G 74 के बचे हुए सदस्य भी निगम, मंडल और आयोग के प्रबल दावेदार हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आलाकमान ने संकेत दिए हैं कि इनमें से बचे हुए कुछ सदस्यों में से 2 को प्रमुख पद, 5 को उपाध्यक्ष एवम कुछ को सदस्य बनाया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *