मास्क नहीं पहनने वालों, सड़क पर थूकने वालों पर बड़ी कार्रवाई, राजधानी में आज निगम द्वारा 5 जोन में 5 लाख जुर्माना वसूले

Spread the love

रायपुर, 13 जून 2020, 22.05 hrs : राजधानी रायपुर में आज निगम द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5 अलग-अलग जोन में 5 लाख जुर्माना वसूले ।

राजधानी में आज नगर निगम रायपुर के सभी जोनों के स्वास्थ्य एवं नगर निवेश विभाग की टीमो द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने एवं लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से विशेष अभियान चलाया गया ।

निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने, सड़क पर थूककर गंदगी फैलाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ जुर्माना करने की कार्रवाई कमिश्नरों की अगुवाई में की जा रही है ।

प्रतिबंधित क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान बिना अनुमति दुकान खोलने पर संबंधित दुकान संचालकों पर कार्यवाही करते हुए, कड़ाई से जुर्माना वसूला जा रहा है ।

जोन 1 टीम ने लॉकडाउन अवधि में मास्क नहीं पहनने वाले 123 लोगों पर 11,800 रुपए, थूककर गंदगी फैलाने पर 231 लोगों पर 26,980 रुपए, सामाजिक दूरी नियम तोड़ने पर 76 लोगों पर 7,750 रुपए, लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर 26 दुकानदारों पर 73,500 रुपए कुल 456 लोगों से 1,20,030 रुपए जुर्माना वसूला है ।

जोन 2 टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 251 लोगों पर 34,030 रुपए, लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर 23 दुकानदारों पर 46 हजार, कुल 274 लोगों से 80,030 रुपए जुर्माना वसूला है ।

जोन 4 टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 1754 लोगों पर 1,27,130 रू., थूककर गंदगी फैलाने पर 122 लोगों पर 1,220 रू., सामाजिक दूरी नियम तोडने पर 57 लोगों पर 10,000 रू. कुल 1933 लोगों से 1,38,350 रू. जुर्माना वसूला है ।

जोन 5 टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 603 लोगों पर 36,860 रू., थूककर गंदगी फैलाने पर 154 लोगों पर 15,400 रू सामाजिक दूरी नियम तोड़ने पर 93 लोगों पर 17,350 रू., कुल 850 लोगों से 69,610 रू. जुर्माना वसूला है ।

जोन 8 टीम ने मास्क नहीं पहनने पर 411 लोगों पर 34,980 रू.थूककर गंदगी फैलाने पर 41 लोगों पर 7,850 रू., सामाजिक दूरी नियम तोड़ने पर 56 लोगों पर 5,500 रू. कुल 508 लोगों से 48,330 रू. जुर्माना वसूला है ।
निगम के अनुसार नियम ना मानने वालों पर इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *