छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से बड़ी राहत । अब एक दिन में हो सकेंगे 5000 टेस्ट, इस नई मशीन से एम्स में होगी दुगनी गति से जाँच

Spread the love

रायपुर, 10 जून 2020, 15.20 hrs : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है कि अब प्रदेश में प्रतिदिन करीब 5000 कोरोना टेस्ट हों सकेंगे । उन्होंने कहा कि एम्स ने RNA extraction मशीन लगाई है जिससे अब एक दिन में 1500 से अधिक जाँच हो सकेंगे ।

इस मशीन से टेस्ट होने पर समय की बचत होगी और कर्मचारी भी कम लगेंगे । और इससे एम्स को बड़ी राहत मिलेगी । दुगनी रफ्तार से अब कोरोना वायरस सैम्पल की जांच हो सकेगी । मैन्युअल इंटरनेशन होगा कम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *