कोरोना राहत : भारत में कोरोना की पहली लहर समाप्ति की ओर … 7 अक्टूबर के बाद से मामलों में मिल रही गिरावट…

Spread the love

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2020, 11.40 hrs :  देश में 7 अक्टूबर के बाद से कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है । संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर देश में खत्म हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि जिन पांच राज्यों में अधिकतम मामले दिखे हैं, वहां रिकवरी भी तेजी से हो रही है । रविवार तक 60 लाख से अधिक लोग कोरोनो वायरस से उबर चुके हैं ।

भारत ने सितंबर में मामलों में एक स्पाइक का अनुभव किया और 6 सितंबर से 20 सितंबर के बीच 90,000 से अधिक मामले रिकॉर्ड हुए ।  21 सितंबर के बाद से ताजा मामलों की संख्या घटने लगी और भारत ने दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट दिखी ।

भारत को 6 मिलियन मामलों से 7 मिलियन मामलों तक पहुंचने में 13 दिन लगे । इनमें से ज्यादातर मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से सामने आए। केरल और कर्नाटक को छोड़कर, अन्य सभी राज्यों ने अपने केस लोड को शिखर तक पहुंचते देखा है । त्योहार का मौसम, जो अब से एक सप्ताह दूर है, में सर्दियों के चलते मामलों की संख्या को बढ़ाने की क्षमता है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं का एक सेट जारी किया है कि उत्सव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जाए ।

डॉक्टरों को डर है कि अगर त्योहारी सीजन के बाद मामलों की संख्या में वृद्धि होती है, जैसा कि ओणम के बाद केरल में देखा गया है, तो त्योहारों तक आने वाले हफ्तों में अब तक मिली राहत बेकार हो सकती है। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करने के लिए आक्रामक तरीके से काम करना होगा कि सर्दियों के महीनों में और त्योहारी सीजन के दौरान कोरोनो वायरस के मामले नाटकीय रूप से न बढ़ें।”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्योहारों के आयोजन के लिए जिम्मेदार सामुदायिक नेताओं को एसओपी का पालन करने और नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान त्योहार स्थलों पर मास्क, हैंड सैनिटाइज़र और अवरक्त थर्मामीटर की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *