कोरोना महामारी में अनलॉक करना सरकारों की मजबूरी, खुद को बचाना आपको ज़रूरी । इस महामारी की गम्भीरता समझें

Spread the love

रायपुर, 28 जून 2020, 13.10 hrs : महामारी शताब्दी के बाद फिर कोरोना के रूप में आई कोरोना महामारी लगातार 3?4महीनों से अपना रौद्र रूप दिखा रही है । इससे बचाव के तमाम उपाय सरकारें कर भी रही है और सब को सचेत भी कर रही हैं ।

कोरोना महामारी से विश्व में अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है । इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल सका है । सब, अपनी अपनी समझ से सफलता और घरेलू उपायों से इस महामारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं ।

आपकी परेशानियां और सुविधाओं को ध्यान में रखकर लगभग 3 महीनों के लॉक डाउन के बाद सरकारें धीरे धीरे अनलॉक का कदम उठाने पर मजबूर हैं ।

इसका मतलब यह नहीं है कि हमें इस महामारी से मुक्ति मिल गई है । खतरा अभी टला नहीं है । अब आप इस कोरोना संक्रमण से बचने के सभी उपाय जान और समझ गए हैं । इसलिए, अपनी खुद की, अपने परिवार की, रिश्तेदारों की और परिचितों की सुरक्षा के लिए सभी उपयायों को अपने सामान्य जन-जीवन मे कड़ाई से लागू करें ।

सबसे ज़रूरी है एक दूसरे से दूरी बनाए रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे शाद-ब्याह, सामाजिक आयोजन या बेवजह बाजारों, सड़कों पर ना जायें । मास्क अवश्य पहनें, हाथ सेनेटाइज ज़रूर करें, थोड़ी थोड़ी देर में हाथों को साबुन से धोएं । इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वस्थ भोजन करें । बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें ।

आपके स्वस्थ जीवन की हमें चिंता है । आपका और आपके परिवार का जीवन स्वस्थ और मंगलमय हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *