MP में सरकार गिराने के बाद अब बीजेपी नेता, एक और राज्य की काँग्रेस सरकार गिराने की साजिश रचते गिरफ्तार

Spread the love

राजस्थान, 11 जुलाई 2020, 16.15 hrs : राजस्थान में काँग्रेस के गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रचने की करने में बीजेपी नेताओं का नाम सामने आया है ।

राजस्थान पुलिस ने इस मामले में दो बीजेपी नेताओं को देर रात हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है ।

रराजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ब्यावर के दो भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है । इन नेताओं के नाम हैं भरत मालानी और अशोक सिंह । इन्हें ब्यावर उदयपुर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गिरफ्तार किया है । राजस्थान SOG के मुताबिक मालानी की कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला है कि विधायकों को खरीदने की कोशिश जा रही है ।

इस खुलासे के बाद एसओजी ने भरत मालानी को हिरासत में ले लिया है, बाद में उन्हें गिरफ्तार कर जयपुर में उनसे पूछताछ की जा रही है । भरत मालानी राजस्थान बीजेपी में कई पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं ।

बता दें कि राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने केस दर्ज किया है । एफआईआर के मुताबिक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को कुछ फोन नंबरों की रिकॉर्डिंग के दौरान पता चला कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश चल रही है । एफआईआर के अनुसार, ऐसी बात फैलाई जा रही है कि राजस्थान में सीएम और डिप्टी सीएम में झगड़ा चल रहा है । ऐसी स्थिति में कुछ ताकतें निर्दलीय और कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर इस सरकार को गिराना चाहते हैं ।

एफआईआर में आरोप है कि बीजेपी नेता विधायकों को धन का प्रलोभन देकर अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं. । राजस्थान का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप इस मामले की जांच कर रहा है.

Whether it is Satish Poonia or Rajyavardhan Singh Rathore, they are playing games to topple our govt on behest of their central leadership. They are offering Rs 10 cr in advance & Rs 15 cr after govt is toppled… these are the kind of promises they are making: Ashok Gehlot pic.twitter.com/J6G6oSR1d7

— ANI (@ANI) July 11, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *