कांग्रेस के चाणक्य, दिग्गज नेता अहमद पटेल का हुआ निधन… देश प्रदेश के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि…

Spread the love

नई दिल्ली, 25 नवंबर 2020, 10.45 hrs : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जिनका कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था ।

अहमद पटेल ने बुधवार की सुबह में बहु-अंग विफलता के बाद अंतिम सांस ली, उनके बेटे फैसल ने पुष्टि की । वे 71 वर्ष के थे ।

अहमद के बेटे फैजल ने ट्वीट में बताया, ‘बड़े दुख के साथ मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे पिता अहमद पटेल का बुधवार देर रात 3.30 बजे निधन हो गया है । करीब एक महीने पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर चुके थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई । अल्लाह उन्हें जन्नत फरमाए ।’ फैजल ने अपने सभी शुभचिंतकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा है ।

अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष थे । वो कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और 1985 में राजीव गांधी के संसदीय सचिव भी रहे थे ।

कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष के तौर पर उनकी नियुक्ति 2018 में हुई थी । आठ बार के सांसद रहे पटेल तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए और पाँच बार राज्यसभा के लिए । आख़िरी बार वो 2017 में राज्यसभा गए और यह चुनाव काफ़ी चर्चा में रहा था ।

पीएम मोदी ने जताया दुख,बेटे फैजल से फोन पर की बात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वे अहमद पटेल के निधन से दुखी हैं । पीएम ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने समाज की सेवा करते हुए सालों गुजारे । तेज दिमाग वाले अहमद पटेल को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा याद रखा जाएगा । मैंने उनके बेटे फैजल से बात की है और अपनी संवेदना प्रकट की है । मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले ।

अहमद पटेल के रूप में मैंने अपना साथी खो दिया : सोनिया गांधी : कांग्रेस के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले अहमद पटेल के निधन से पार्टी में शोक की लहर है । कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, एक दोस्त और एक ऐसे कॉमरेड को खो दिया, जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता है । उनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था । उनकी ईमानदारी और समर्पण, कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, हमेशा मदद करने की कोशिश, उदारता… उनमें यह सभी दुर्लभ गुण थे, जो उन्हें दूसरों से अलग करते थे । अहमद पटेल के परिवार के प्रति सहानुभूति और समर्थन की सच्ची भावना प्रदान करती हूं ।

काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर ट्वीट कर लिखा – “ये एक दुखद दिन है, अहमद पटेल पार्टी के स्तम्भ थे वे हमेशा कांग्रेस के लिए जिये और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे ।  हम उनकी कमी महसूस करेंगे ।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वो अबतक जिन नेताओं से मिले हैं उनमें से अहमद पटेल सबसे तीक्ष्ण मेघा के शख्सियत थे । उन्होंने लिखा है कि उनके पास असाधारण टैलेंट था । उनकी याद करने की क्षमता अदभुत थी ।

एक गहरा खाली स्थान छोड़ गया – प्रियंका : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है । प्रियंका गांधी ने कहा है कि अहमद पटेल न सिर्फ बुद्धिमान और अनुभवी साथी थे जिनके पास मैं हमेशा सलाह और सहयोग के लिए जाती थी, बल्कि वो एक मित्र के भी समान थे, जो हमलोगों के साथ विश्वसनीय साथी के तौर पर खड़े रहे । उनका निधन एक गहरा खाली स्थान छोड़ गया है । उनकी आत्मा को शांति मिले ।

दिग्विजय सिंह की भावभीनी श्रद्धांजलि :
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई भी कितना ही गुस्सा हो कर जाए अहमद पटेल में यह क्षमता थी वे उसे संतुष्ट कर ही भेजते थे । मीडिया से दूर, पर कांग्रेस के हर फैसले में शामिल, कड़वी बात भी बेहद मीठे शब्दों में कहना उनसे सीख सकता था।कांग्रेस पार्टी उनका योगदान कभी भी नहीं भुला सकता,अहमद भाई अमर रहें ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद श्री अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सब के लिए स्तब्ध कर देने वाला है । उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है ।

छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने एक मजबूत स्तम्भ, मार्गदर्शक, एक सलाहकार खो दिया है । मैं अहमद पटेल जी के निधन से हताहत हूँ । ये मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि उनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है । मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अहमद पटेल के निधन को पार्टी तथा स्वयं के लिए बड़ी क्षति बताया । उन्होंने अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैंने अपना दोस्त खो दिया है । उनके जाने से पार्टी ने अपना मार्गदर्शक खो दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *