बूढ़ातालाब परिसर सुबह 6 से 10 व शाम 5 से 9.30 ही ओपन रखने के कलेक्टर के निर्देश… पार्किंग इंडोर स्टेडियम मैदान में ही हो…

Spread the love

रायपुर, 8 नवंबर 2020, 21.45 hrs : रायपुर कलेक्टर भारतीदासन ने आज महापौर एजाज ढेबर के साथ बूढ़ातालाब- विवेकानंद सरोवर के संचालन के संबंध में अफसरों की बैठक ली ।

कलेक्टर ने बूढ़ातालाब परिसर को प्रातः 6 से 10 बजे तक एवं शाम 5 से 9:30 बजे तक ही खुला रखने के निर्देश दिये । बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार, रायपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पाटले सहित नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने निर्देशित किया है कि सुबह और शाम बूढ़ा तालाब भ्रमण के लिए आने वालों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इनडोर स्टेडियम मैदान में की जाए । वहां से परिवहन के लिए नगर निगम ई-रिक्शा की व्यवस्था करें । उन्होंने वोट एवं फ्लोटिंग-डेक क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने बात कही । इसके अलावा उन्होंने बूढ़ा तालाब क्षेत्र में शासकीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा एवं आम लोगों की सुविधा हेतु सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ।

दीपावली के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संबंध में लोगों को जागरूक करने के साथ परंपरागत व्यवसाय से जुड़े कुम्हारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये व अन्य सामाग्रियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए । भ्रमण के लिए बूढ़ातालाब पहुँचने वालों की सुरक्षा की दृष्टि से रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम का नेटवर्क तैयार करने निर्देशित किया । बैठक में सीएसपी मनोज ध्रुव, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी एस.के. सुंदरानी, जोन-4 कमिश्नर विनय मिश्रा, रायपुर स्मार्ट सिटी के मैनेजर सिविल संजय शर्मा एवं असिस्टेंट मैनेजर राजेश राठौर भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *