कोरोना का ख़तरा समझ नहीं लोग, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील, कोरोना के संक्रमण से बचने नागरिक घरों में रहें

Spread the love

रायपुर, 23 मार्च 2020, 19.20 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों से घरों में रहने की अपील की है ।

कोरोना वायरस के खतरों से बचने के तमाम उपाय और अपील के बावजूद लोग इसकी गम्भीरता नहीं समझ रहे हैं और लगातार खुद और अन्य लोगो के लिये खतरा पैदा कर रहे हैं । इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने आज फ़िर लोगों को चेतावनी देते हुए इस कहते से बचने की अपील की है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक ऐसा कोई काम ना करें जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाए, वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें । जैसे-जैसे थर्ड स्टेज नजदीक आ रही है, आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं । अभी छत्तीसगढ़ में एक ही पॉजिटिव केस मिला है और वह भी कंट्रोल में है। यह छत्तीसगढ़ के लोगों की जागरूकता से ही संभव हो सका है। थोड़े दिनों 31 मार्च तक और सहयोग दें ।

प्रदेश के आम नागरिकों, व्यापारियों, मीडिया सहित सभी ने जैसा सहयोग पिछले 3 दिनों में दिया है वैसे ही 31 मार्च तक सहयोग दें क्योंकि बचाव में ही सबकी सुरक्षा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *