महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर कंडेल से पदयात्रा आज आरंभ हुई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित हज़ारों कांग्रेसी इस पदयात्रा में शामिल हुए ।
इस अवसर पर सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कंडेल पावन धरती पर महात्मा गांधी का पदार्पण हुआ था । हमने इस मिट्टी को माथे से लगाया है । बापू के सत्याग्रह को इस धरती के बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने आगे बढ़ाया जिनके कहने गांधीजी 1920 में पहली बार यहां पहुंचे थे और सत्याग्रह में भाग लिया था । मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश और दुनिया में गांधीजी की 150 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है और हम यहां से पदयात्रा कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार, देश की पहली सरकार है जिसने 2500₹ समर्थन मूल्य दिया और 4000₹ में तेंदुपत्ता खरीदा । पिछली सरकार ने इसके ठीक विपरीत काम किया था । उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की बड़ी आबादी कुपोषण से पीड़ित है, हमें मजबूत छत्तीसगढ़ बनाने सभी वर्गों को मजबूत करना होगा । इसके साथ ही उन्होंने कंडेल में गांधी जी के नाम से महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की ।
मुख्यमंत्री ने माडमसिल्ली बांध का नाम छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर रखने का भी ऐलान किया है ।