रायपुर, 28 मार्च 2020, 17.30 hrs : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस से लडने के लिए, बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से अनेक बड़े कदम उठाए हैं ।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश के नागरिकों को कोरोना से डरने के ज़रूरत नहीं है । बचाव के लिए सारे इंतज़ाम, युद्धस्तर पर किये जा रहे हैं । अब तक ली जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उठाए गए हैं ये कदम :
1. हर जिले में 100 बिस्तरों का मिनी अस्पताल
2. 1000 टेस्टिंग किट
3. 500 sampling testing सुविधा
4. सभी 6 मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना जाँच सुविधा
5. 2 विशेष विमानों से आज आये मास्क और किट
6. 4 माह के लिए एकमुश्त दवाई मंगाई गई
8. रिम्स अस्पताल किया गया अधिग्रहित
इस बच, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुंबई से रिश्तदार को देखकर कल ही लौटे हैं और मजबूरी में उन्हें 14 दोनों के लिए आईसोलेशन में जंय पड़ गया है । बावजूद इसके वे मोबाईल से दिशा निर्देश के सतत नज़र बनाये हुए हैं । ऐसी कठिन स्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोर्चा सम्हाला है ।
बता दे कि आपके आर्थिक सहयोग मिलने से ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जंग लड़ी जा रही है । इस सहयोग के बिना महंगे उपकरण और दवाइयों का इंतज़ाम कर्म असंभव ही था । इसलिए आप मुख्यमंत्री के इस अभिनव प्रयास में सहभागी बनने के लिए आगे आएं ।
हम अभी संक्रमण के खतरे से बाहर नहीं हैं । अभी कुछ देर पहले ही एक और कोरोना संक्रमण पोसिटिव की जानकारी सामने आई है । इसलिए, घर मे ही रहें, खुद बचें और अपने परिवार, परिचितों को बचायें ।