मुख्यमंत्री बघेल करेंगे, ऐतिहासिक बूढ़ातालाब के फेज 1 का राज्य स्थापना दिवस पर लोकार्पण…

Spread the love

रायपुर, 23 सितंबर 2020, 20.00 hrs : राजधानी रायपुर का सौंदर्यीकरण में, 14वीं सदी के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रायपुर नगर पालिक निगम के साथ मिलकर तेज गति प्रदान कर दी है ।

मुख्य सचिव आरपी मंडल और महापौर एजाज ढेबर ने बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण  कार्यों की प्रगति का  अवलोकन किया और समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को कार्य को गति देने के निर्देश दिए ।

राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2020 को ऐतिहासिक बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण की योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से होगा । महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को प्रशासनिक तैयारियां प्र्राथमिकता से करने के निर्देश दिए ।

महापौर ढेबर ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, महाप्रबंधक  एसके सुंदरानी एवं सहायक अभियन्ता संजय वर्मा को  सप्रे स्कूल के पीछे के स्थान मेंं वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग का प्रबंधन करने के निर्देश दिए ।

14वीं सदी के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब को पर्यटन स्थल और धरोहर के रूप में विकसित करने का यह कार्य
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश और महापौर एजाज ढेबर की पहल पर किया जा रहा है ।

समाज हित एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से  मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ने राजधानी के सभी तालाबों की सफाई करवाकर उन्हें धरोहर के रूप में संरक्षित करने के निर्देश रायपुर नगर पालिक निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को दिए हैं । यह भी व्यवस्था करने के लिए कहा कि किसी भी तरह से गंदा पानी तालाबों  में न जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *