CM भूपेश बघेल कल सुबह लखीमपुर जायेंगे… कई और नेता भी वहाँ पहुंचेंगे…

Spread the love

रायपुर 3 अक्टूबर 2021, 22.50 hrs : उत्तरप्रदेश चुनावी सरगर्मियां के बीच लखीमपुर खीरी में आज किसानों को गाड़ी से कुचलने से 8 किसानों की मौत हो गई है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश चुनाव में ऑब्जर्वर बनने के बाद  कल पहली बार लखीमपुर जा रहे है । उन्होंने देर शाम एक ट्वीट कर, कहा है कि वो किसानों के साथ खड़े हैं और उनके दर्द को बांटने के लिए लखीमपुर पहुंच रहे हैं ।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिंसा और आगजनी हुई है ।  कई किसान इस प्रदर्शन में जख्मी हुए हैं । किसान संगठनों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी ने दो किसानों को कुचल दिया । गाड़ी में मंत्री का बेटा और रिश्तेदार बैठे हुए थे । इस घटना बाद इलाके की हिंसक भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी ।

लखीमपर खीरी के एडिशनल एसपी अरुण कुमार के अनुसार बनवारीपुर बवाल में 8 लोगों की मौत हुई है । तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे । तीन किसानों में से एक की हत्या केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष (मोनू) मिश्रा ने गोली मारकर की है वहीं अन्य किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारा गया है ।

मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि हम लोग डिप्टी सीएम के कार्यक्रम मेंं थे ।  कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फेंके और घटना हो गई । ड्राइवर को भी पीटकर मार डाला गया । गाड़ी को भी फूंक दिया गया है । उन्होंने दावा किया कि मौके पर उनका बेटा था ही नहीं ।

घटना से नाराज़ प्रदर्शनकारियों दो गाड़ियों को जबरन रोककर उनमें आग लगा दी ।  किसान मौर्य के बनबीरपुर दौरे का विरोध कर रहे थे जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *