दिल्ली के रामलीला मैदान में CM बघेल ने कहा – किसानों के साथ न्याय होगा और 2500 रुपया उसके जेब मे जाएगा

Spread the love

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज देशभर के लाखों कांग्रेसी “भारत बचाओ रैली” में उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसा लगता है जैसे बन्दर के हाथ मे उस्तरा आ चुका है । ये केवल जलाना जानते हैं, ये केवल काटना और बाँटना जानते हैं ।

नोटबन्दी में 125 लोग मर गए, GST लाये तो व्यापारी आत्महत्या करने लगे । ये 370 और 35 लाये तो कश्मीर में टाला लग गया । और आज ये CAB लाये, पूरा नॉर्थ ईस्ट जलने लगा । अब ये NCR पूरे देश मे लागू करना चाहते हैं ।

हम काँग्रेस के लोग हैं, हम जान देना जानते हैं । पूरे देश की एकता और अखंडता के लिए महात्मा गांधी ने अपनी जान दी । इंदिरा गांधी जी और राजीव जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया ।

इस रैली के माध्यम से पूरे देश को संदेश देना है कि कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है । मैं कहना चाहता हूँ कि ये लोग किसान विरोधी हैं, ये व्यापार विरोधी हैं । इन्होंने राज्यों को सताना शुरू कर दिया है । GST का पैसा देना बंद कर दिया है । छत्तीसगढ़ में किसानों को हम समर्थन मूल्य 2500  रुपये देना चाहते हैं, उसमें इन्होंने रोक लगाया है । मैं बताना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहाँ किसानों को 2500 रुपया मिला और ये भी कह आ चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में किसी किसान आत्महत्या नहीं कि है ।

ये नरेंद्र मोदी किसानों को पैसा देना रोकना चाहते हैं । लेकिन राहुल गांधी जी ने कहा था “न्याय होगा” और मैं यहां कहना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ न्याय होगा और 2500 रुपया उसके जेब मे जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *