न्यूयाॅर्क, 17 फरवरी 2020, 18.05 hrs : अमेरिका दौरे पर गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने अन्य लोगों के साथ न्यूयाॅर्क में कई स्थानों का भ्रमण किया । अप्रवासिय भारतीय ने उनका स्वागत किया ।
श्री बघेल कुछ घंटे बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के दफ्तर जाकर मानव विकास संबंधित जानकारियां हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री हो जाएंगे ।
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष बोस्टन के अपने निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद न्यूयाॅर्क पहुंचे । वे व्यवस्तता के बावजूद अपने साथ गए प्रतिनिधि मंडल और भारतीय समुदाय में विशिष्ट पहचान रखने वाले छत्तीसगढ़, कोरबा निवासी पल्लव शाह के साथ टाइम्स स्क्रावयर में हंसी मजाक करते हुए कुछ क्षण बिताए ।
न्यूयाॅर्क में स्थानीय भारतवंशियों ने सबका भव्य स्वागत किया । लगभग 3 घंटे बाद मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल के साथ न्यूयाॅक स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय जा रहे है । भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री होगें जो यूएन आॅफिस जाकर वहां से संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी हासिल करेंगे । मुख्यमंत्री के इस पूरे प्रवास में पल्लव शाह विशेष भूमिका निभा रहे है । उनके मृदुल स्वभाव और जानकारियों से पूरा प्रतिनिधि मंडल काफी प्रभावित है ।