चित्रकूट विधानसभा कांग्रेस पार्टी के द्वारा विकास कार्यों की जीत होगी

Spread the love

जगदलपुर से शंकर तिवारी की रिपोर्ट : बस्तर के चित्रकूट विधानसभा में हो रहे उपचुनाव मे कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य पार्टियों के द्वारा जोर शोर से प्रयास किए जा रहे हैं ।

आज इसी प्रयास के तहत कांग्रेश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक मोहन मरकाम ने जगदलपुर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराकर कांग्रेस पार्टी ने मात्र 10 माह में ही इतने विकास कार्य किए हैं कि अब बस्तर में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा और बस्तर अब भाजपा मुक्त बस्तर होगा । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इतने कम समय में कितने कार्य किए हैं और अपने चुनावी वादे पूरे करते चले जा रहे हैं इसी का परिणाम है कि बस्तर की जनता आज कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए दृढ़ संकल्पित है । कांग्रेश पार्टी के सभी कार्यकर्ता और वरिष्ठ कार्यकर्ता चुनाव में लगे हुए हैं ।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए कुछ सवाल के उत्तर में मोहन मरकाम ने कहा कि किसी एक को ही टिकट मिलनी थी और वर्तमान हमारे प्रत्याशी राजमन वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, इसी कारण हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने राजमन को अपना प्रत्याशी बनाया है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय काफी भ्रष्टाचार हुए हैं ।

पूर्व मंत्री केदार कश्यप के क्षेत्र भानपुरी में इतने भ्रष्टाचार हुए हैं कि 5 स्टॉप डेम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं । सभी भ्रष्टाचारियों की जांच होगी और इनके नेता जेल में रहेंगे ।

पत्रकार वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समय से ही बस्तर को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है, इसी कारण कांग्रेश पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बस्तर से महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बस्तर से और युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बस्तर से ही दिए हैं, इसी का परिणाम है कि बस्तर में कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल हो रही है ।

इस अवसर पर विधायक रेखचंद जैन कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, रायपुर से आई पूर्व महापौर श्रीमती किरणमई नायक, प्रवक्ता आलोक दुबे उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *