चित्रकोट उपचुनाव का कल थम जाएगा प्रचार, प्रत्याशी पहुचेंगे घर घर । मुख्यमंत्री की होगी कल सभा

Spread the love

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कल, 19 तारीख को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दल के प्रत्याशी, घर- घर जाकर प्रचार करेंगे ।

आज सुबह से दोनों प्रमुख दल के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत के साथ प्रचार किया । कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने कई चुनावी सभाएं ली । कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी सभा होगी । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित केंद्रीय मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने भी आज बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सभाएँ ली ।

कांग्रेस के कब्जे में रही चित्रकोट की यह सीट तत्कालीन विधायक दीपक बैज के अप्रैल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने से खाली हुई है ।

ज्ञात हो कि चित्रकोट में होने वाले उपचुनाव में काँग्रेस ने जहाँ राजमन बेंजमान को टिकट दिया है, वहीं भाजपा ने अपने पुराने नेता लछुराम कश्यप को टिकट दिया है ।

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *