चित्रकोट उपचुनाव नतीजे : 6वें राउंड की गिनती खत्म : कांग्रेस अब भी आगे

Spread the love

जगदलपुर। आज चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजों का दिन है । सुबह 8 बजे से चित्रकोट सीट पर मतगणना शुरु हो चुकी है । सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई । उसके बाद ईवीएम से काउंटिंग का काम शुरू हुई ।

काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं । हर टेबल पर एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक ऑब्ज़र्वर और एक माइक्रो ऑब्ज़र्वर की ड्यूटी लगाई गई है ।
  •  चित्रकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस के राजमन बेंजाम 6 राउंड में आगे है ।
  •  कांग्रेस के राजमन बेंजांम 4105 से अधिक मतो से बढ़त बनाये हुए है ।
  • पहले चरण की काउंटिंग के बाद 1039 वोटों से कांग्रेस के राजमन बेंजाम थे ।
  •  दूसरे चरण की गिनती के बाद भी राजमन 1900 मतों से आगे हैं । राजमन वेंजाम को 3855 मत मिले हैं ।
  • बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप हैं दूसरा स्थान बनाये हुए हैं । जगदलपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में वोटों की गिनती की जा रही है
  • उपचुनाव में दोपहर 2 बजे तक परिणाम आ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *