पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने दिया इस्तीफा… निजी कारणों का दिया हवाला…

Spread the love

नई दिल्ली, 16 मार्च 2021, 19.45 hrs : पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार पी के सिन्हा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।  पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रमुख सलाहकार 2019 में नियुक्त किया गया था ।

पीके सिन्हा ने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है । नृपेंद्र मिश्रा के प्रिंसिपल सेक्रटरी पद से इस्तीफे के बाद 2019 में सिन्हा को पीएमओ लाया गया था ।

पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रमुख सलाहकार 2019 में नियुक्त किया गया था । सिन्हा को प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) नियुक्त किया गया था । हालांकि इस्तीफे पर सरकार की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है । सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर अब भी उनका ही नाम है ।

पीके सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत इलाहाबाद में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में की थी । पूर्व में 2015 में मोदी सरकार ने उन्हें कैबिनेट सचिव की जिम्मेदारी थी । बाद में उनका कार्यकाल दो-दो बार एक-एक साल के लिए बढ़ाया गया था ।

कैबिनेट सचिव का कार्यकाल अमूमन दो साल तक ही होता है । यूपी काडर के आईएएस अधिकारी पी के सिन्हा इससे पहले पावर सेक्रटरी थे । वह 1977 बैच के सचिवों में वह सबसे सीनियर थे और इसलिए उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए उन्हें कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *