– पहली बार सबसे ज्यादा संख्या में विधानसभा सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली गई ।
– महिला बाल विकास विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सिर्फ महिला सदस्यों को चर्चा में भाग लेने की अनूठी पहल की गई । विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने अन्य सदस्यों के सहायोग से यह किया ।
– राष्टपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा का दो दिनों को खास सत्र बुलाया गया जो अपने आप में एक अलग पहचान के तौर पर दर्ज हो गया ।
– महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सत्र के दौरान पहली बार ऐसा हुआ कि सभी सदस्यों ने एक वेश-भूषा में सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । यह सिर्फ छत्तीसगढ़ विधानसभा में ही किया गया जो पूरे देश में चर्चा का विषय रहै ।
– गांधी जयंती के इस अयोजन को पूरे देश में अलग-अलग मध्यमों से देखा गया । इस दौरान कई तरह के आयोजन किए गए जो विधानसभा के इतिहास में दर्ज हो गए ।
– सत्र की कार्रवाई के प्रारंभ होने के दौरान वंदे मातरम के साथ “अरपा पइरी के धार” गीत से आरंभ करने का निर्णय किया गया ।
– भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ पर सदन में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत ने खास चर्चा का आयोजन रखा ।
– इस एक साल के कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने एक व्यवस्था देते हुए सभी सदस्यों को सदन में सभी के प्रति सम्मानजनक व्यवहार और आचरण बनाए रखने की बात कही । ताकि सदस्यों की आपस में किसी तरह की टिका-टिप्पणी न हो ।
-छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर पहली बार सदन में सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी बात रखी। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत का यह प्रयोग पूरे देश में चर्चा में रहा ।
– पंचम विधानसभा के एक साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा 34 बैठक की गई ।
– एक साल के अपने कार्यकाल में के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कार्रवाई के दौरान सामने आए गंभीर मामलों में आगे होकर संज्ञान लेते हुए मंत्रियों को उन मामलों पर जांच कराने के सीधे निर्देष भी दिए जो सदन में नजीर बने ।