छत्तीसगढ़ विधानसभा में निकली भर्ती, वेतन हर माह 34 हजार से ज्यादा

Spread the love

रायपुर, January 25, 2020, 16.30 hrs : छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य विधानसभा में बड़े पैमाने पर सहायक मार्शल की भर्ती करने जा रही है ।

छत्तीसगढ़ सरकार की इन नौकरियों के लिए स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं । छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में सहायक मार्शल के रिक्त पदों पर की जा रही इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 25 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं ।

आरक्षण का लाभ सिर्फ छग के मूल निवासियों को
विधानसभा की इन सरकारी नौकरियों के लिए आरक्षण का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के अधिसूचित राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा । ऐसे अभ्यर्थियों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलेयर) के अभ्यर्थियों को उनके द्वारा तदाशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर मिलेगा । छत्तीसगढ़ की इन नौकरियों के लिए वेतनमान का मेट्रिक्स लेवल 35,400-1,12,400 रुपए है ।

ये रिक्त पद सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं :
स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य साथ ही पुलिस उप-निरीक्षक का पद धारित करने के लिए शारीरिक रूप से उपयुक्त हो ।

शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में दिनांक एवं स्थान अभ्यर्थी को पृथक से सूचित किया जाएगा ।

दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए अनुमति पत्र उन्हीं अभ्यर्थियों को जारी किया जाएगा, जो शारीरिक नापजोख में सफल होंगे । शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी । यह परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसके लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *