चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव दोषी करार, फिर जाना होगा जेल…

Spread the love

रांची, 15 फ़रवरी 2022, 12.55 hrs : चार घोटाले मामले में RJD मुखिया लालू प्रसाद यादव पर फैसला करते हुए रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू को दोषी करार दिया है । इस घोटाले आर्थात् डोरंडा ट्रेजरी से की गई सबसे बड़ी अवैध निकासी पर यह फैसला दिया गया है । 

मामला जब दर्ज हुआ था तब शुरुआत में 170 आरोपी चिन्हांकित किये हुए थे, इनमें से 55 आरोपियों की अब तक मौत हो चुकी है।

सीबीआई ने कोर्ट में प्रस्तुत दस्तावेज, लालू को दोषी करार दिये जाने के लिए पर्याप्त थे । साथ ही अदालत ने चारा घोटाले में शामिल कई अभियुक्तों को दोषी पाया है । वहीं 24 अभियुक्तों बरी हो गए है ।

सीबीआई ने कोर्ट में 575 गवाह और 14 बक्से दस्तावेज अदालत के समक्ष प्रस्तुत किये । जिसके जवाब में बचाव पक्ष ने भी 25 गवाहों को प्रस्तुत कर अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश की । प्रमुख अभियुक्त लालू ने अपने बचाव में 7 गवाह कोर्ट में हाजिर किये । लेकिन लालू के यह गवाह उन्हे बेगुनाह साबित नहीं कर पाये ।

कुल 99 अभ‍ियुक्‍त वर्तमान में मुकदमे का सामना कर रहे थे । अदालत ने दोषी करार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है । इनकी सजा के बिन्दुओं पर सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तारीख तय की गई है । लालू को इससे पहले चारा घोटाले के चार मामलों में सजा हो चुकी है । पांंचवें और अंतिम मामले में भी दोषी पाए गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *