राजधानी में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने की मांग – छ. ग. नागरिक अधिकार समिति…

Spread the love

रायपुर, 29 अप्रैल 2021, 19.50 hrs : छ ग नागरिक अधिकार समिति ने कोरोना संक्रमण के दौर में राजधानी में बढ़ती चाकूबाजी,चोरी,उठाई गिरी जैसे अपराधों पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की है ।

समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान इस प्रकार की घटनाये बढ़ी है । विगत 23 अप्रैल को लालपुर में एक्टिवा सवार 3 बदमाशों ने दिन दहाड़े चाकू टिकाकर नरेश साहू से उसकी बाइक और 2 मोबाईल छीन लिये ।

लूट की वारदात उस समय हुई जब बाईक सवार नरेश लालपुर से डूंडा दवाई लेने जा रहा था । नरेश द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की । बाईक की कीमत 2 लाख रुपये और मोबाइल की कीमत 30000 रुपये है । घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाना में दर्ज है । लेकिन 5 दिन हो जाने के बाद भी अब तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।

राजधानी में बढ़ती इस प्रकार की घटनाओं से आम आदमी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है एवं अपराधियो को कानून व्यवस्था का कोई डर नही रह गया है । छ ग नागरिक अधिकार समिति  के अध्यक्ष शुभम साहू ने इस घटना के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं बढ़ते अपराधों पर रोक लगाए जाने की मांग की है । राजधानी की कानून व्यवस्था एवं नागरिको का अमन चैन कायम रखने का अनुरोध शासन प्रशासन से किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *