दिल्ली, 11 मार्च 2020, 23.00 hrs : केंद्र सरकार ने आज कोरोना को लेकर लिया बड़ा फैसला । 13 मार्च से 15 अप्रैल तक विदेश से भारत आने वालों की एंट्री बैन कर दी गई है ।
केंद्र सरकार ने कोरोना बीमारी को ले विदेशी नागरिकों को एंट्री बैन करने वाला आदेश 13 मार्च से लागू होगा । इस संदर्भ में 15 अप्रैल तक सभी वीसा सस्पेंड कर दिये गए हैं । इस आदेश में राजनीतिज्ञों और UN कर्मचारियों को छूट रहेगी ।
WHO ने कोरोना को महामारी घोषित किया है । अब तक 4000 लोगों की मौत हो चुकी है । भारत मे भी कोरोना से 1 बुज़ुर्ग की मौत कर्नाटक में हो चुकी है ।